इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक नहीं बना पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो शतक नहीं पूरा कर पाने से दुखी जरूर हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि ये उनके करियर की बेस्ट पारी थी।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। क्रॉली 48 रन बनाकर नाथन लायन के चंगुल में फंसे। बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए ऑली पॉप के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की। पॉप ने 42 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन डकेट दूसरे छोर पर डटे रहे और अपने शतक की तरफ बढ़ते रहे। लेकिन हेजलवुड ने उन्हें 98 रनों पर आउट कर दिया और वह अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए।
मैंने शॉट खेलने में जल्दबाजी कर दी - बेन डकेट
बेन डकेट के मुताबिक वो शतक पूरा नहीं कर पाने से दुखी जरूर हैं। दूसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा "मैं निश्चित तौर पर शतक पूरा नहीं कर पाने से निराश हूं। मुझे इसे बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहिए था। हालांकि दुखी होने के सााथ मैं खुश भी हूं। मुझे लगा कि ये शायद मेरे करियर की सबसे बेस्ट पारी थी। हालांकि ये दुख की बात है कि इतने अच्छे लय में होने के बावजूद मैं विकेट खोकर वापस आ गया। मैंने शॉट खेलने में जल्दबाजी कर दी और गेंद सीधा वॉर्नर के पास चली गई।"
आपको बता दें कि बेन डकेट एजबेस्टन टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे और उतना रन नहीं बना पाए थे लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उनकी शुरूआत अच्छी हुई है।