इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद पारी जल्द डिक्लेयर करने के अपने फैसले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टीम ये मुकाबला हार गई है लेकिन उन्हें अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। स्टोक्स के मुताबिक उनके पास जीतने का चांस था लेकिन वो विकेट नहीं ले पाए।
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।
पारी जल्द डिक्लेयर करने की वजह से ही मैच में एक्साइटमेंट आया - बेन स्टोक्स
हालांकि बेन स्टोक्स ने अपने उस फैसले को सही बताया है और कहा कि उस वजह से हम ये मुकाबला नहीं हारे हैं। मैच के बाद स्टोक्स ने कहा,
अगर हमने अपनी पहली पारी जल्द डिक्लेयर नहीं की होती तो फिर पांचवें दिन के आखिर में जिस तरह का एक्साइटमेंट लोगों को देखने को मिला क्या वो मिल पाता ? मैं इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं लेकिन मैं इस गेम को पीछे मुड़कर नहीं देख रहा। सच्चाई ये है कि हम लाइन के पार नहीं जा सके। मैं अपना ये तरीका बदलने वाला नहीं हूं। हम अतिरिक्त 40 रन भी बना सकते थे और दो गेंद पर दो विकेट भी गंवा सकते थे। मैं वो कप्तान नहीं हूं जो बाद में ज्यादा सोचता हो। हमने इसे एक मौके की तरह देखा था।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी बेन स्टोक्स के फैसले का समर्थन किया है। न्होंने कहा कि इस इंग्लैंड टीम के खेलने का तरीका अलग है और इसी वजह से वो इतने सफल रहे हैं।