इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आखिरी मुकाबला जीतना काफी शानदार रहा। स्टोक्स के मुताबिक जिस तरह से टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही थी और उसके बाद वापसी की वो काबिलेतारीफ है। बेन स्टोक्स ने इसके अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड की काफी तारीफ की।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज को रिटेन कर लिया लेकिन वो सीरीज नहीं जीत पाए। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते थे और उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे और पांचवें मैच में जीत हासिल की। चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड जीत की स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला धुल गया था।
टीम ने जिस तरह से वापसी की वो काबिलेतारीफ रहा - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की है। पांचवें टेस्ट मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये मैच जीतकर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि 2-2 का स्कोरकार्ड ज्यादा सही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता है और वो एक क्वालिटी टीम हैं। सीरीज में 2-0 से पीछे होने के बावजूद जिस तरह से हमने वापसी की है, मुझे नहीं लगता है कि ज्यादा टीमें ऐसा कर पातीं। मुझे अपनी पूरी टीम और उनके द्वारा की गई कोशिशों पर गर्व है। जिस तरह से क्रिस वोक्स ने आकर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया वो काफी शानदार रहा। उन्होंने दोनों ही टेस्ट मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया। मार्क वुड आज मुश्किल से चल सकते थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान में उतरने का फैसला किया।