Ashes 2023 - मोईन अली की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
England Nets Session
स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली नेट सेशन के दौरान

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के दौरान मोईन अली (Moeen Ali) की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोईन अली को पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है और बेन स्टोक्स का मानना है कि वो जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं।

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि अब मोईन अली एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मोईन अली ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम की अगुवाई में एक भी टेस्ट नहीं खेला है। ये पहली बार होगा जब वो इन दो दिग्गजों की लीडरशिप में खेलने उतरेंगे।

मोईन अली को लेकर बेन स्टोक्स की प्रतक्रिया

बेन स्टोक्स ने मोईन अली की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा "मोईन अली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं। मेरी गट फीलिंग कह रही थी कि मोईन अली वापस आएं और मैं चाहता हूं कि वो बिना डरे खुलकर अपना परफॉर्मेंस दें।"

आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए एक मजबूत टीम मैदान पर उतराने का फैसला लिया है, जिसमें मुख्य गेंदबाज के रूप में 4 विकल्प है। पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now