Ashes 2023 - बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन के ड्रॉप कैच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में आखिरी पलों में नाथन लियोन का कैच ड्रॉप करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स के मुताबिक उन्हें 2019 का हेडिंग्ले टेस्ट मैच याद आ गया जब नाथन लियोन ने रन आउट मिस किया था और इंग्लैंड वो मुकाबला जीत गई थी। इसके बाद लोग उनके पीछे पड़ गए थे। इस बार मेरे साथ ऐसा हुआ है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए ज्यादा रन नहीं चाहिए थे और उनके दो ही विकेट बचे हुए थे, तब नाथन लियोन ने हवा में एक शॉट खेला। बेन स्टोक्स ने जबरदस्त तरीके से छलांग लगाते हुए उस कैच को लगभग पकड़ लिया था लेकिन लैंड करते वक्त गेंद जमीन पर गिर गई और नाथन लियोन को जीवनदान मिल गया। इसके बाद पैट कमिंस और लियोन की जोड़ी ने अविजित साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

बेन स्टोक्स ने अपने इस कैच ड्रॉप की तुलना 2019 के हेडिंग्ले टेस्ट मैच में नाथन लियोन के मिस रन आउट से की है। उस वक्त नाथन लियोन ने रन आउट का मौका गंवा दिया था और ऑस्ट्रेलिया हार गई थी।

इस ड्रॉप कैच ने हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "ये काफी जबरदस्त है। मुझे हेडिंग्ले टेस्ट मैच की याद आ गई जब नाथन लियोन ने रन आउट मिस कर दिया था। कैसे लोग आपके पीछे पड़ जाते हैं ? मैंने कैच ड्रॉप किया और नाथन लियोन नाबाद रहे और उनकी टीम ने मुकाबला भी जीता। गेंद मेरे हाथ में थी लेकिन मैं उसे पकड़ कर नहीं रख सका। अगर वो कैच पकड़ा जाता तो एक बड़ा मोमेंट होता और एक जबरदस्त कैच होता।"

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम को इस मुकाबले में दो विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now