Ashes 2023 - ब्रेंडन मैक्कलम ने जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट से इंग्लैंड टीम को बताए ये बड़े फायदे, चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

जॉनी बेयरेस्टो विवादास्पद तरीके से आउट हुए
जॉनी बेयरेस्टो विवादास्पद तरीके से आउट हुए

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के विवादास्पद आउट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम को इससे फायदा ही हो सकता है। ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो के इस विवादास्पद आउट के बाद इंग्लैंड की टीम काफी एकजुट हो सकती है और वो इससे काफी बड़ी प्रेरणा ले सकते हैं।

दरअसल जॉनी बेयरेस्टो लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए। कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर गेंद को उन्होंने डक किया और इससे पहले की विकेटकीपर उस गेंद को कलेक्ट करता बेयरेस्टो अपने क्रीज से बाहर निकलकर आगे की तरफ जाने लगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप बिखेर दिए और नियमों के हिसाब से जॉनी बेयरेस्टो को आउट माना गया। इस विवादास्पद आउट को कई सही ठहरा रहा है तो कोई गलत बता रहा है। हालांकि बेयरेस्टो को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि एलेक्स कैरी इस तरह से स्टंप पर गेंद मारकर अपील कर देंगे।

खिलाड़ी इस घटना से एकजुट हो सकते हैं - ब्रेंडन मैक्कलम

वहीं ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो जिस तरह से आउट हुए उससे इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले मैचों के लिए काफी एकजुट हो सकते हैं। बीबीसी क्रिकेट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि ये गुस्सा है, क्या है लेकिन टीम पूरी तरह से एकजुट है। कई बार एक कोच के तौर पर आप खिलाड़ियों के अंदर से उस इमोशन को हटाना चाहते हैं, क्योंकि इससे खराब फैसले लिए जा सकते हैं लेकिन कई बार आप चाहते हैं कि ये इमोशन टीम के अंदर आए ताकि खिलाड़ी एकजुट हों। मुझे लगता है कि ये आउट टीम के लिए यही काम कर रहा है। मैंने देखा कि खिलाड़ी दुखी थे और अगर इससे अगले टेस्ट मैच में हमें मदद मिलती है तो फिर मैं चाहुंगा कि ऐसा ही हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now