Ashes 2023 - कैमरन ग्रीन को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिलेगी...चौथे एशेज टेस्ट मैच को लेकर आई प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day One

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन को ऑलराउंडर के तौर पर मौका नहीं मिलेगा। लैंगर के मुताबिक मिचेल मार्श को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा और ग्रीन को ड्रॉप कर दिया जाएगा।

कैमरन ग्रीन को पहले दो टेस्ट मैचों में मौका मिला था लेकिन उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। तीसरे मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाकर इस फैसले को सही भी साबित किया। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो विकेट भी चटकाए। मिचेल मार्श 2019 के बाद से कोई टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।

मिचेल मार्श अपनी पोजिशन को बरकरार रखेंगे - जस्टिन लैंगर

द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में जस्टिन लैंगर ने कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से मिचेल मार्श नंबर छह पर अपनी पोजिशन को बरकरार रखेंगे। वो अनुभवी हैं और काफी अच्छे फॉर्म में हैं। मार्श गेंद को भी स्विंग कराते हैं और टीम में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। कैमरन ग्रीन एक बार फिर अनलकी रहेंगे और उन्हें जगह नहीं मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास एक ऑलराउंडर को दूसरे ऑलराउंडर से रिप्लेस करने की सहूलियत है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब मिचेल मार्श से पूछा गया था कि क्या वो और कैमरन ग्रीन एकसाथ खेल सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है। cricket.com.au से बातचीत के दौरान मार्श ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि ऐसा हो सकता है। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होगा। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment