ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेमियन फ्लेमिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट मैच में अपनी टीम के जीत की उम्मीद जताई है। डेमियन फ्लेमिंग ने कहा कि ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और वो खेल के आखिरी दिन कंगारू टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे।
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का टार्गेट रखा। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी अच्छी रही। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। ओली रॉबिन्सन ने इस साझेदारी को तोड़ा और डेविड वॉर्नर को आउट किया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन का बड़ा विकेट निकाला और इससे मैच रोमांचक हो गया है। चौथे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
स्कॉट बोलैंड अगर कुछ रन बना देते हैं तो ये काफी शानदार होगा - डेमियन फ्लेमिंग
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। डेमियन फ्लेमिंग के मुताबिक उस्मान ख्वाजा टीम को जीत दिला सकते हैं। उन्होंने SEN podcast पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मान रहा हूं। उस्मान ख्वाजा हमें जीत दिलाने वाले हैं। मैं चाहता हूं कि स्कॉट बोलैंड 25-30 रन बनाकर ही आउट हों। एक नाइटवाचमैन के लिए ये किसी शतक से कम नहीं होगा। मैं चाहता हूं कि वो बल्ले से जिम्मेदारी उठाएं। ट्रैविस हेड हमारे पास हैं जो मैच को जल्दी फिनिश कर सकते हैं। मेरे हिसाब से पहली पारी में एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन मैं वहां तक नहीं जाना चाहता हूं।