Ashes 2023 - लगातार खराब परफॉर्मेंस के बावजूद जॉनी बेयरेस्टो को मिलेगा मौका...बड़ा अपडेट आया सामने

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four

विकेटीकपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) का परफॉर्मेंस एशेज सीरीज के दौरान भले ही अभी तक उतना अच्छी नहीं रहा है लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लगातार मौके देना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक बेयरेस्टो को मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरेस्टो ही विकेटकीपिंग कर रहे हैं। हालांकि विकेटों के पीछे उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कैच भी ड्रॉप किए और विकेटकीपिंग भी मिस किए और इसका असर मैच पर भी देखने को मिला। इंग्लैंड के पहले दो मैच हारने में जॉनी बेयरेस्टो की खराब कीपिंग का भी योगदान रहा। तीसरे टेस्ट मैच में भी उनकी कीपिंग अच्छी नहीं रही और उन्होंने कैच ड्रॉप किए। इसके अलावा बल्ले से भी जॉनी बेयरेस्टो का परफॉर्मेंस उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

जॉनी बेयरेस्टो के खराब फॉर्म को देखते हुए कई पूर्व दिग्गजों ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने की बात कही थी। हालांकि खबरों के मुताबिक बेयरेस्टो को टीम में बरकरार रखा जा सकता है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते इंग्लैंड के सेलेक्टर्स की मीटिंग होगी और चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी और बेयरेस्टो भी इस प्लान का हिस्सा हैं।

जॉनी बेयरेस्टो काफी खतरनाक प्लेयर हैं - जेम्स एंडरसन

इससे पहले जेम्स एंडरसन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में कहा था कि टीम बेयरेस्टो की जितना हो सके मदद करेगी। उन्होंने कहा,

हम जॉनी बेयरेस्टो की जितनी हो सके मदद करेंगे ताकि उनका हौसला कायम रहे। हम सबको पता है कि वो कितने खतरनाक प्लेयर हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों को इस तरह के सपोर्ट की जरूरत होती है। हर किसी से बात करना जरूरी है और जॉनी बेयरेस्टो भी इससे अलग नहीं हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment