इंग्लैंड का बैजबॉल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ फ्लॉप, जो रुट ने शतक लगाकर बचाया सम्मान 

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day One

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच शुक्रवार से एशेज (Ashes 2023) की शुरुआत हुई। पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 14/0 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और जैक क्रॉली ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। टीम को 22 के स्कोर पर पहला झटका लगा और बेन डकेट 12 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से क्रॉली और ओली पोप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 92 तक पहुँचाया। पोप 31 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने। क्रॉली अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और उनके बल्ले से 61 रन आये। उनके विकेट के साथ ही लंच की घोषणा हो गई और लंच के समय तक इंग्लैंड ने 26.4 ओवर में 124/3 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद जो रुट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रूक दुर्भाग्यशाली रहे और नाथन लायन की गेंद पर 31 के निजी स्कोर पर अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए। कप्तान बेन स्टॉक कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। रुट को जॉनी बेयरस्टो का साथ मिला और दोनों ने चाय तक डटकर बल्लेबाजी की। इस दौरान रुट अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। चाय के बाद, बेयरस्टो भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और रुट के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की। बेयरस्टो 78 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने 18 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 रनों का योगदान दिया। रुट ने शानदार शतक जड़ा और वह 118 रन बनाकर नाबाद रहे। ओली रॉबिंसन ने भी नाबाद 17 रन बनाये। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 78 ओवर के बाद घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने चार ओवर में कोई नुकसान नहीं होने दिया और स्टंप्स तक नाबाद रहे। वॉर्नर 8 और ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now