इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच ओवल में खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवां मैच दूसरे ही दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड की पहली पारी के 283 रनों के जवाब में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 295 रन बनाकर ऑल आउट हुई और उन्हें 12 रनों की मामूली बढ़त मिली।
पहले दिन के स्कोर 61/1 से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा और 91 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गये। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 115/2 था लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और एक समय मेहमान टीम का स्कोर 185/7 हो गया था। हालाँकि स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाला हुआ था और 71 रनों की पारी खेलकर उन्होंने टीम को 250 के करीब पहुंचाया। स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस (36) के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई और स्मिथ के आउट होने के बाद कमिंस नें टॉड मर्फी (34) के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिला दी।
288 के स्कोर पर टॉड मर्फी आउट हुए और उनके बाद 295 के स्कोर पर कमिंस के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया की पारी 103.1 ओवर में खत्म हुई और साथ ही दूसरे दिन का खेल भी खत्म हुआ। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए।
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की नजरें दूसरी पारी में बड़े से बड़े स्कोर पर रहेगी ताकि ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल लक्ष्य दिया जा सके, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मेजबान टीम को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी, ताकि उन्हें उन्हें चौथी पारी में ज्यादा बड़े लक्ष्य का पीछा करना न पड़े।