भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एशेज सीरीज के लिए बोलैंड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉन के मुताबिक बोलैंड भले ही अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करेंगे।
स्कॉट बोलैंड की अगर बात करें तो जोश हेजलवुड की इंजरी के बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। बोलैंड ने पहली पारी में 59 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।
स्कॉट बोलैंड को स्पिनर की तरह खेलेगी इंग्लैंड - माइकल वॉन
बोलैंड ने अपने परफॉर्मेंस से इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है लेकिन माइकल वॉन का कहना है कि टीम उनके खिलाफ भी अटैक करके ही खेलेगी। फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
बैजबॉल एप्रोच ज्यादातर टीमों के खिलाफ सफल रहा है। हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी अलग है, क्योंकि इनकी गेंदबादी काफी बेहतरीन है। हालांकि इंग्लैंड उसी एप्रोच के साथ खेलना चाहेगी। स्कॉट बोलैंड का जो लेंथ है, इंग्लिश टीम उन्हें स्पिनर की तरह खेलेगी।
आपको बता दें कि पिछली बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जहां इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार इंग्लैंड नए कोच और नए कप्तान की अगुवाई में खेल रही है और सबसे खास बात ये है कि उनके बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। हालांकि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के मजबूत अटैक के सामने इस एप्रोच के साथ खेल पाती है या नहीं ये देखने वाली बात रहेगी।