Ashes 2023 - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने तीसरे टेस्ट मैच में इस टीम का पलड़ा बताया भारी

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Three
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Three

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट मुकाबले (ENG vs AUS) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है। ग्लेन मैक्ग्रा के मुताबिक इंग्लैंड जिस तरह से टार्गेट का पीछा करती है और वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका पलड़ा इस मुकाबले में भारी है और वो इस लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि मैक्ग्रा ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को सही एरिया में गेंदबाजी करनी होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 251 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी उन्हें 224 रन बनाने हैं। अच्छी बात ये है कि टीम के सभी विकेट सुरक्षित हैं। ऐसे में इस बार इंग्लैंड के पास जीतने का सुनहरा मौका है। दो दिनों का खेल बाकी है और इंग्लैंड इस टार्गेट को हासिल कर सकती है।

इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें फेवरिट बनाती है - ग्लेन मैक्ग्रा

बीबीसी स्पोर्ट्स टेस्ट मैच डेली में बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने कहा,

इंग्लैंड की टीम काफी तेजी से रन बनाती है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को काफी बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी। कंडीशंस किस तरह का होता है इस पर भी काफी कुछ डिपेंड करेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पिच पर अभी भी काफी कुछ है। अगर हम सही एरिया में गेंद डालें तो 10 मौके बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो विकेट के लिए 54 रन जोड़कर बहुत बड़ा काम किया और ये काफी काम आ सकता है। हालांकि इंग्लैंड को चेज करना पसंद है और इसी वजह से उनका पलड़ा भारी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now