इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन खत्म होने को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टेस्ट मुकाबले इसी तरह के होने चाहिए ना कि तीसरे और चौथे दिन ही खत्म हो जाने चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बेहतरीन पिच पर खेलती हैं और यहां पर मुकाबला बराबरी का रहता है।
ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम ने 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। नाथन लियोन ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एक उदाहरण पेश किया है - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक टेस्ट मैचों का रोमांच तभी बढ़ेगा जब इस तरह के मुकाबले होंगे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
टेस्ट मैच पांचवें दिन तक जाना चाहिए, ना कि तीन दिन या फिर चौथे दिन खत्म हो जाना चाहिए। ये टीमें अच्छी विकेट पर मुकाबले खेलती हैं जिसका दर्शक पूरा लुत्फ उठाते हैं। पूरी दुनिया में हर कोई इस मैच को फॉलो कर रहा है। ये काफी कड़ा मुकाबला रहा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दूसरी टीमों को दिखा रही हैं कि टेस्ट मैचों को आखिरी दिन तक कैसे ले जाया जाता है।