Ashes 2023 : "मैं नाथन लायन के खिलाफ आक्रमण की कोशिश करूंगा" - युवा इंग्लिश बल्लेबाज ने बताई अपनी बल्लेबाजी योजना 

England Nets Session
Harry Brook during England Nets Session

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes) 2023 की शुरुआत से पहले जुबानी जंग चालू है। दोनों पक्षों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी योजनाओं का खुलासा कर रहे हैं और इस क्रम में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम भी शामिल हो गया है। ब्रूक ने इंग्लैंड की हालिया टेस्ट कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और अगर टीम एशेज वापस हासिल करना चाहती है, तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रूक का बल्ला चलना काफी जरूरी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी योजना का खुलासा किया है।

हैरी ब्रूक ने अपने डेब्यू के बाद से ही काफी प्रभावित किया है और वह इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच में काफी अच्छी तरह से प्रदर्शन भी कर रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके आंकड़े भी काफी जबरदस्त हैं। उन्होंने सात मुकाबलों में 81.80 की औसत और 99 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका स्ट्राइक रेट साफ़ तौर पर बताता है कि वह किस शैली में खेलते हैं।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले ब्रूक को रोकने की जिम्मेदारी नाथन लायन पर होगी। लायन के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर ब्रूक ने कहा कि वह अच्छी गेंद का सम्मान करेंगे लेकिन उनकी कोशिश ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर पर हावी होने की होगी। उन्होंने कहा,

अगर वह अच्छी गेंद फेंकते हैं तो मैं उनका सम्मान करूंगा। लेकिन इसके अलावा, मैं उन पर आक्रमण करने की कोशिश करने जा रहा हूँ। वह काफी विकेट हासिल कर सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम उनके खिलाफ काफी ज्यादा रन बनाने जा रहे हैं। मैं सोचना चाहता हूं कि मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो गैप निकाल सकता है और अलग-अलग गैप में मार सकता हूँ, मैं विकेट के चारों ओर खेलने की कोशिश करता हूं। मैं देखूंगा कि उनकी क्या फील्ड है; मुझे यकीन है कि वे शायद करीबी फील्ड लगाकर शुरू करेंगे और हम वहां से जाएंगे।

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक पहली बार एशेज सीरीज का हिस्सा बनेंगे और उन्हें पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग XI में भी जगह मिली है।

एशेज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now