Ashes 2023 - हम अपने बैजबॉल एप्रोच में बदलाव नहीं करेंगे...हार के बावजूद जो रूट का बड़ा बयान

Nitesh
cricket cover image

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पहले एशेज टेस्ट मैच में मिली हार के बावजूद टीम के बैजबॉल एप्रोच को बरकरार रखने की बात कही है। जो रूट के मुताबिक फैंस ने इस मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया और बाकी बचे चार मुकाबलों में भी इसी तरह से उन्हें एक्साइटिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम ने 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। नाथन लियोन ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मैच के बाद जो रूट ने कहा "स्वभाविक तौर पर हम इस रिजल्ट से निराश हैं लेकिन जैसा आपने कहा कि ये मैच पांच दिनों तक चला और काफी जबरदस्त रहा। मेरे हिसाब से एक टीम के तौर पर हमने काफी एक्साइटिंग क्रिकेट खेला और गेम को काफी आगे तक लेकर गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। मैच हारना काफी निराशाजनक रहा।"

अगले चार मैचों में भी इसी तरह की क्रिकेट होगी - जो रूट

रूट ने आगे कहा "कई कारणों से ये काफी बेहतरीन हफ्ता रहा। हमने वो इरादे दर्शाए जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं। हमने एशेज सीरीज में वही एप्रोच अपनाया। अगले चार मैचों के लिए ये काफी एक्साइटिंग चीज है। जो भी मुकाबले को देखने आएगा उसे पूरा लुत्फ मिलेगा। अगले चार मैचों में उन्हें इसी तरह की क्रिकेट देखने को मिलेगी।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications