इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले मैच में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के साथ बैटिंग करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो काफी लके रहे कि उन्हें रूट के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला। बेयरेस्टो के मुताबिक पिछले 12 महीने से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी प्रेशर में खेला है और इसी वजह से वो टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त इतना बेहतरीन खेल रहे हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एशेज की शुरुआत हुई। पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 14/0 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया। वहीं जॉनी बेयरेस्टो की अगर बात करें तो उन्होंने 78 गेंद पर 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इस दौरान 12 चौके लगाए।
जॉनी बेयरेस्टो ने इंग्लैंड टीम के एप्रोच को लेकर दी प्रतिक्रिया
पहले दिन के खेल के बाद जॉनी बेयरेस्टो ने इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ओवरऑल ये काफी अच्छा दिन रहा। जैक क्रॉली ने जिस तरह से पहला शॉट लगाया उससे खिलाड़ियों की मानसिकता का पता चलता है। क्राउड काफी अच्छे फॉर्म में रहा है और हम इसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पिछले 12 महीने से ही ये चेंज आया है। अगर गेंद मारने वाली है तो फिर आपको मारना चाहिए। मैं काफी लकी रहा कि जो रूट के साथ इतने लंबे समय तक बैटिंग कर पाया। हमने अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया।
आपको बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो ने इंग्लैंड के जल्द पारी डिक्लेयर करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को इस फैसले पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। जॉनी बेयरेस्टो के मुताबिक गेंदबाजों से सलाह करके ही पारी को डिक्लेयर किया गया है।