ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड टीम के बैजबॉल एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खेल का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए बराबरी का रहा है। हेजलवुड के मुताबिक उनकी टीम को बैजबॉल एप्रोच से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इंग्लैंड का स्कोर 400 से कम ही है भले ही उन्होंने इसे एक ही दिन में बना दिया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से एशेज की शुरुआत हुई। पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 14/0 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 78 ओवर के बाद घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं हेजलवुड ने भी दो विकेट चटकाए।
हमें स्ट्राइक रेट और इकॉनमी की चिंता नहीं करनी होगी - जोश हेजलवुड
कुछ दिग्गजों का मानना है कि अभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन हेजलवुड के मुताबिक मुकाबला बराबरी पर है। उन्होंने पहले दिन के खेल के बाद कहा,
आपको देखना होगा कि उनका आखिरी स्कोर क्या है। उनका स्कोर 400 से नीचे है, या फिर ये कह सकते हैं कि वो 400 पर ऑल आउट हो गए हैं। अब चाहे इसे उन्होंने 80 ओवर में बनाया हो या फिर 160 ओवर में लेकिन स्कोर तो वही है। हमें चीजों के बारे में अलग तरीके से सोचना होगा। हमें स्ट्राइक रेट और इकॉनमी की उतनी चिंता नहीं करनी होगी। हमें चीजों को सिंपल रखना होगा और तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। मेरे हिसाब से हमने उनको कंट्रोल में रखा और ऐसा नहीं है कि उन्होंने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।