Ashes 2023 - मेरा टार्गेट स्टीव स्मिथ हैं...इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए नए गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे मुकाबले के लिए युवा तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) को इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मोईन अली को बाहर करके जोश टंग को टीम में जगह दी गई है और मैच से पहले ही उन्होंने अपने इरादे दर्शा दिए हैं। जोश टंग के मुताबिक वो स्टीव स्मिथ का विकेट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्मिथ का विकेट उन्होंने ले लिया तो ये काफी अच्छी बात होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इंग्लैंड टीम ने दूसरे मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया है। एजबेस्टन टेस्ट में चोटिल होने के बाद मोईन अली को बाहर किया गया है तो उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम में जगह दी है। क्रिस वोक्स और मार्क वुड के रूप में टीम के पास अनुभवी विकल्प मौजूद थे लेकिन इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है।

स्टीव स्मिथ को दोबारा आउट करना शानदार होगा - जोश टंग

जोश टंग को इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टंग ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटका दिए थे। अब एक बार फिर उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले द मेल के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जब मैं छोटा था तब एशेज में खेलने का सपना देखा करता था और इसी वजह से आज ये सपना सच हो रहा है। स्टीव स्मिथ को दोबारा आउट करना काफी शानदार रहेगा। जब पहली बार उन्हें आउट किया था तो फिर मुझे काफी खुशी मिली थी। कप्तान बेन स्टोक्स जो भी कहेंगे वो मैं करने के लिए तैयार हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment