इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एशेज सीरीज (Ashes 2023) में खराब परफॉर्मेंस के लिए अपनी टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, जबकि उनके कारनामें उस तरह के नहीं हैं। पीटरसन के मुताबिक आप जिस हिसाब से बात करते हैं उस हिसाब से आपका परफॉर्मेंस भी होना चाहिए।
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दोनों ही मैच हार चुकी है। टीम को सबसे पहले एजबेस्टन और उसके बाद लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा। एशेज सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी हो रही थी। इंग्लैंड की तरफ से अपने इस अटैकिंग एप्रोच को लेकर काफी बयान आ रहे थे लेकिन टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अब वो एशेज सीरीज गंवाने के कगार पर हैं।
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम पर साधा निशाना
केविन पीटरसन के मुताबिक बातों की तरह आपके काम भी बड़े होने चाहिए। उन्होंने बेटवे इनसाइडर के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,
अगर आप बयानबाजी कर रहे हैं तो परफॉर्मेंस भी उस तरह का होना चाहिए और ये इंग्लैंड टीम बातों के हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं दे रही है। टीम ऐसा जाहिर कर रही है जैसे वो सबसे बेहतरीन टीम हैं लेकिन इस वक्त वो 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज हारने वाली टीम बनने की कगार पर हैं। पहले मैच के बाद ओली रॉबिन्सन ने कहा कि उन्हें लगा कि वो मुकाबला जीत चुके हैं। जिमी एंडरसन विकेट को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसके बाद जैक क्रॉली ने कहा कि टीम अगला मैच 150 रनों से जीतेगी। अब अगले मैच से पहले ये सारी बातें नहीं होनी चाहिए। इस तरह से बातें करके वो खुद ही अपने ऊपर दबाव डाल रहे हैं।