इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उसको लेकर पूर्व ओपनर माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की और कहा कि जिस क्लैरिटी के साथ स्टोक्स खेलते हैं, वैसी बल्लेबाजी कोई नहीं कर पाता है।
पहली पारी में इंग्लैंड की आधी टीम 87 रनों पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन यहां से कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और जबरदस्त पारी खेली। स्टोक्स ने सबसे पहले मोईन अली के साथ मिलकर 44 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। अंतिम विकेट के लिए बेन स्टोक्स ने ऑली रॉबिन्सन के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। बेन स्टोक्स ने 108 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी बढ़त नहीं हासिल करने दिया।
बेन स्टोक्स मुसीबत के समय डटकर खड़े हो जाते हैं - माइकल वॉन
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स के इस पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा "बेन स्टोक्स क्या जबरदस्त प्लेयर हैं। मैं किसी और खिलाड़ी को इतनी क्लैरिटी के साथ खेलते हुए नहीं देखा है। मुझे याद नहीं है कि जरूरत के समय बेन स्टोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी ना की हो। चाहे वो गेंदबाजी में हो या बल्लेबाजी में उन्होंने हमेशा टीम के लिए अपना योगदान दिया है। जब भी इंग्लैंड की टीम मुसीबत में होती है बेन स्टोक्स टीम को निकालकर ले जाते हैं।"
आपको बता दें कि तीसरा एशेज टेस्ट मैच इस वक्त बराबरी पर खड़ा है। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 116 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और कंगारू टीम ने कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है।