ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन अपने शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल मार्श ने इस मैच में ना केवल ताबड़तोड़ शतक लगाया बल्कि एक विकेट भी निकाला। उन्होंने कहा कि इस खुशी को बयां करने के लिए अभी उनके पास शब्द ही नहीं हैं।
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अगर मिचेल मार्श ने शतक ना लगाया होता तो फिर टीम शायद 200 का आंकड़ा भी हासिल ना कर पाती। मिचेल मार्श ने 118 गेंदों पर 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट अपने नाम किए और दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 195 रन पीछे हैं। मिचेल मार्श ने गेंदबाजी में भी जैक क्रॉली का अहम विकेट निकाला।
कड़ी मेहनत के बाद मैंने इस तरह से वापसी की है - मिचेल मार्श
पहले दिन के खेल के बाद अपने इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। बीबीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ये काफी शानदार था। मेरे पास इस वक्त शब्द ही नहीं हैं। लंबे समय के बाद मुझे टेस्ट कैप पहनने का मौका मिला। काफी मेहनत के बाद मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैंने एंकल की सर्जरी करवाई थी और इसी वजह से पिछला ऑस्ट्रेलियन समर मिस कर दिया था ताकि इस टूर पर आ सकूं। मुझे काफी गर्व है कि मैंने इस तरह से वापसी की।
आपको बता दें कि मिचेल मार्श को कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया।