इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अपनी टीम के जीत की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस वक्त जिस पोजिशन में है वहां से वो मुकाबला जीत सकते हैं। मोईन अली के मुताबिक अगर 260 रनों का टार्गेट इंग्लैंड को मिलता है तो फिर वो इसे आसानी से चेज कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोईन अली ने मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किये, तो क्रिस वोक्स ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय ट्रैविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक हो सकता है।
260 का स्कोर चेज करने के लिए सही रहेगा - मोईन अली
मोईन अली के मुताबिक विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और उनकी टीम के पास बेहतरीन प्लेयर्स हैं। बीबीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हमारे पास जीत हासिल करने का बढ़िया मौका है। हमारे दिन का समापन काफी अच्छी तरह से हुआ और हम इस वक्त जीत की स्थिति में हैं। जो भी टार्गेट हमें दिया जाएगा हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। ये अभी भी एक बेहतरीन विकेट है। हमारे पास कुछ बेहतरीन प्लेयर हैं और आउटफील्ड भी काफी तेज है। मुझे स्कोर के बारे में तो नहीं पता लेकिन जिस पोजिशन में हम हैं वहां से 260 का स्कोर चेज करने के लिए सही रहेगा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।