इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के एक फैसले पर काफी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी 393/8 के स्कोर पर ही डिक्लेयर कर दी थी। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस इंग्लैंड टीम के खेलने का तरीका अलग है और इसी वजह से वो इतने सफल रहे हैं।
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। जिसके बाद स्टोक्स के उस डिक्लेरेशन की काफी चर्चा हो रही है।
इस इंग्लैंड टीम का अपना एक अलग लॉजिक है - नासिर हुसैन
हालांकि नासिर हुसैन ने टीम मैनेजमेंट के उस फैसले को सही बताया है। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा,
अब लोग पहली पारी में इंग्लैंड के डिक्लेरेशन की चर्चा करेंगे। अगर आप क्रिकेट लॉजिक की बात करें तो जो रूट और ओली रॉबिन्सन को बैटिंग करनी चाहिए थी। हालांकि इस इंग्लैंड टीम का अपना लॉजिक है और इसी वजह से वो 14 में से 11 मुकाबले जीत पाए हैं। मैं निश्चित रूप से उनकी आलोचना नहीं करुंगा क्योंकि वो मैच हार गए। ये टीम अलग स्टाइल की टेस्ट क्रिकेट खेलती है और लोगों को एंटरटेन करती है। बेन स्टोक्स भले ही इस बार गलत हो गए हों लेकिन वो लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं और फैंस ने इस मैच का पूरा लुत्फ उठाया।