इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के पारी की तारीफ की जिन्होंने निचले क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। नासिर हुसैन ने ये भी कहा कि इस वक्त हर कोई पैट कमिंस की तारीफ कर रहा है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाती तो फिर उनकी रणनीति पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे होते।
ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम ने 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। हालांकि कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। नाथन लियोन ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पैट कमिंस ने दबाव में जबरदस्त खेल दिखाया - नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने पैट कमिंस के कप्तानी की काफी तारीफ की। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा,
पैट कमिंस की इस बात के लिए काफी आलोचना हुई कि उन्होंने डिफेंसिव फील्ड सेट लगाया। हालांकि इसके बावजूद वो दबाव में नहीं आए और खेल के आखिरी दिन जब 72 रनों की जरूरत थी तब उन्होंने इस अहम मौके पर काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उनकी टाइमिंग काफी लाजवाब रही। जब इंग्लैंड दबाव में आ गई तब जो रूट के खिलाफ उन्होंने वो छक्के लगाए। दबाव में वो काफी शांत रहे। अगर ऑस्ट्रेलिया हार गई होती तो हर कोई उनकी रणनीति पर सवाल उठा रहा होता कि उन्होंने काफी डिफेंसिव कप्तानी की।