ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन कंगारू टीम के स्पिनर नाथन लियोन चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे। वो लंगड़ाते हुए मैदान में आए और बल्लेबाजी की। उनके इस प्रयास की काफी सराहना भी हुई और फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाई। इसको लेकर नाथन लियोन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब जोश हेजलवुड के रूप में टीम का नौवां विकेट गिरा, तो सभी को लगा कि मेहमान टीम की पारी खत्म हो गई है क्योंकि नाथन लायन शायद इंजरी की वजह से बल्लेबाजी करने के लिए ना आएं। हालांकि नाथन लियोन लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए और उनके इस जज्बे को देखकर लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई। नाथन लियोन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
मैं इस टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं - नाथन लियोन
नाथन लियोन के मुताबिक वो इस टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। द इवनिंग स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
मैं बिखर चुका हूं, मेरे आंख में आंसू थे। मैं काफी निराश और दुखी था। मेरे लिए ये टीम सबकुछ है। अब मैं अपना रिहैब स्टार्ट करुंगा ताकि अपना रोल निभा सकूं। मुझे अपना काम काफी पसंद है। मुझे पता था कि इसमें काफी खतरा है लेकिन मैं इस टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। एशेज सीरीज में 15 रनों की पार्टनरशिप भी बहुत बड़ी होती है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं वहां बल्लेबाजी के लिए गया। अगर कल भी ऐसा करना पड़े तो मैं दोबारा फिर यही करुंगा।
आपको बता दें कि नाथन लायन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी ये चोट इतनी गंभीर थी कि वह खुद अपने दम पर चल भी नहीं पा रहे थे।