ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि लियोन इंजरी होने के बावजूद इसलिए बल्लेबाजी के लिए आए ताकि कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई और खिलाड़ी बैटिंग के लिए आ सके। नाथन लियोन ने कहा कि ये ख्याल कभी उनके दिमाग में नहीं आएगा क्योंकि सिर पर चोट लगने की वजह से ही वो अपने एक साथी खिलाड़ी फिल ह्यूज को खो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब जोश हेजलवुड के रूप में टीम का नौवां विकेट गिरा, तो सभी को लगा कि मेहमान टीम की पारी खत्म हो गई है क्योंकि नाथन लायन शायद इंजरी की वजह से बल्लेबाजी करने के लिए ना आएं। हालांकि नाथन लियोन लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए और उनके इस जज्बे को देखकर लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई। नाथन लियोन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
केविन पीटरसन ने इसको लेकर स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा था,
कल्पना कीजिए अगर नाथन लियोन को सिर पर चोट लग जाती और उन्हें कनकशन हो जाता तो फिर लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड क्लास स्पिनर टॉड मर्फी बल्लेबाजी के लिए आते।
ये काफी बेतुका बयान था - नाथन लियोन
नाथन लियोन ने केविन पीटरसन के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा,
मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि मैं बल्लेबाजी के लिए इसलिए गया ताकि मेरे सिर में चोट लग गए। मैं इन सब चीजों के पूरी तरह से खिलाफ हूं क्योंकि इसी वजह हम अपने एक साथी खिलाड़ी को खो चुके हैं। इसलिए मेरे हिसाब से ये काफी बेतुका बयान है।
आपको बता दें कि नाथन लायन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी ये चोट इतनी गंभीर थी कि वह खुद अपने दम पर चल भी नहीं पा रहे थे।