ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में अपनी टीम को मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मुकाबले के बाद जब कमिंस से पूछा गया कि क्या अब मोमेंटम इंग्लैंड (England Cricket Team) के पक्ष में चला गया है तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। पैट कमिंस ने कहा कि सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी आगे है और इसी वजह से मोमेंटम इंग्लैंड के पास नहीं गया है।
हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा कंगारू टीम को भुगतना पड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मुकाबले जीते थे और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अगर वो तीसरा टेस्ट मैच जीतते तो फिर सीरीज यहीं पर अपने नाम कर लेते। हालांकि इंग्लैंड ने बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए ये मुकाबला जीता और एशेज सीरीज को रोमांचक बना दिया है।
अभी भी हम सीरीज में 2-1 से आगे हैं - पैट कमिंस
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस से जब पूछा गया क्या अब मोमेंटम इंग्लैंड के पास चला गया है तो उन्होंने कहा,
बिल्कुल भी ऐसा नहीं है, क्योंकि स्कोरलाइन 2-1 है। इस हार से ऑस्ट्रेलिया पर फर्क नहीं पड़ेगा। हर एक मैच में आप नए सिरे से शुरूआत करते हैं। हमने काफी क्रिकेट खेली है और इस टेस्ट मुकाबले को पीछे छोड़कर हम मैनचेस्ट में होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।