ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर ने भले ही अभी तक उतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन वो अच्छे टच में दिख रहे हैं और एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी उनके लिए काफी ज्यादा अहम होगी। पोंटिंग के मुताबिक वॉर्नर दूसरी पारी में काफी ज्यादा रन बना सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का फॉर्म पिछले कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि इसके बावजूद रिकी पोंटिंग का मानना है कि वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से फॉर्म में वापसी की है। पोंटिंग के मुताबिक वॉर्नर भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान काफी अच्छे टच में दिखे थे। उन्होंने भरोसा जताया कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
डेविड वॉर्नर को लेकर रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया
तीसरे दिन के खेल के बाद रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मेरे हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी के दौरान डेविड वॉर्नर काफी अच्छे लय में दिखे थे। उन्होंने वहां पर 40 के आस-पास रन बनाए थे और काफी बेहतरीन बैटिंग की थी। यहां पर भी भले ही पहली पारी में वॉर्नर 9 ही रन बना पाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत की, पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनका ये बेस्ट स्टार्ट रहा है। इसलिए अभी उनके अंदर काफी दमखम मौजूद है। इसमें कोई शक नहीं है कि दूसरी पारी अब उनके लिए काफी अहम है। ये पारी ना केवल उनके करियर के लिए अहम होगी बल्कि इस मैच के लिहाज से भी काफी अहम रहेगी। जिस तरह से पहली पारी में उन्होंने शुरूआत की थी, अगर वैसी ही शुरूआत दूसरी पारी में की तो मेरे हिसाब से वो रन बनाएंगे।