ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ब्रॉड के गेंदबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि मैच इंग्लैंड के हाथ से फिसल रहा था लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी से इसमें एक रोमांच पैदा कर दिया है।
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का टार्गेट रखा। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी अच्छी रही। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। ओली रॉबिन्सन ने इस साझेदारी को तोड़ा और डेविड वॉर्नर को आउट किया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन का बड़ा विकेट निकाला और इससे मैच रोमांचक हो गया है। चौथे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई - रिकी पोंटिंग
चौथे दिन के खेल के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
खेल के पहले दिन इंग्लैंड ने काफी डॉमिनेट किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। चौथी पारी की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए थे और सबकुछ ठीक जा रहा था। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने आकर टीम की जरूरत के समय दो बड़े विकेट निकाले। उनकी टीम को और इस सीरीज को उनके इस स्पेल की जरूरत थी क्योंकि ऐसा लग रहा था कि मैच इंग्लैंड के हाथ से जा रहा है। आप किसी भी चीज की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं।