ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के कंगारू टीम के प्लेयर्स के साथ स्लेजिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ओली रॉबिन्सन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ एशेज सीरीज में उलझ रहे हैं तो फिर उन्हें उसी हिसाब से प्रदर्शन भी करना होगा।
दरअसल ओली रॉबिन्सन ने उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद जिस तरह से उन्हें सेंड ऑफ दिया था, उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ओली रॉबिन्सन ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा को जब आउट किया तो फिर उनको आक्रामक तरीके से सेंड ऑफ दिया और इस मामले में उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है। ओली रॉबिन्सन ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जब वो आउट होकर जाने लगे तो उन्हें सेंड ऑफ दिया।
ओली रॉबिन्सन को उसी तरह का परफॉर्मेंस भी देना होगा - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग के मुताबिक रॉबिन्सन को आक्रामकता दिखाने के साथ-साथ अपना परफॉर्मेंस भी उसी तरह का देना होगा। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो में बातचीत के दौरान कहा,
वो बहुत जल्द सीखेंगे कि अगर आप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के साथ एशेज सीरीज में उलझने वाले हैं तो फिर आपको अपनी स्किल से भी उन्हें मात देना होगा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यहां तक कि वो मेरा नाम भी बीच में लेकर आ गए। अगर वो मेरे बारे में सोच रहे हैं तो फिर उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसा इस मैच में किया।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।