एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब उस्मान ख्वाजा का विकेट मिलने के बाद गेंद नो बॉल हो गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ख्वाजा को आउट तो किया लेकिन गेंद नो बॉल हो गई। इसको लेकर ख्वाजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ये काफी निराशाजनक रहा।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए है और इंग्लैंड की पहली पारी से वो सिर्फ 82 रन दूर हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 126 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उस्मान ख्वाजा को एक जीवनदान भी मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली और उन्हें एक और मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की।
ये काफी करीबी फैसला था - स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा को मिले जीवनदान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा,
ये काफी निराशाजनक है। मैं लाइन के काफी करीब था और ये काफी क्लोज फैसला था। ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के लिए हमने शायद पर्याप्त मौके बनाए थे लेकिन पिच वैसी नहीं थी, जहां पर आपको एक दिन में 10 विकेट मिल सके। हमारे लिए दिन काफी अच्छा रहा और गेम काफी बेहतर स्थिति में पहुंच गया है। अभी हम 82 रन आगे हैं और एक या दो विकेट मिलने पर गेम में वापस आ सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि बड़ा स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की जाए। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश मेहमान टीम को जल्द से जल्द आउट करने पर रहेगी।