इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के चौथे दिन की अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि दिन का खेल खत्म होते-होते उन्हें एक और विकेट मिल जाए। स्टुअर्ट ब्रॉड के मुताबिक अगर ऐसा होता तो फिर उनकी टीम काफी अच्छी पोजिशन में आ जाती।
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का टार्गेट रखा। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी अच्छी रही। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। ओली रॉबिन्सन ने इस साझेदारी को तोड़ा और डेविड वॉर्नर को आउट किया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन का बड़ा विकेट निकाला और इससे मैच रोमांचक हो गया है। चौथे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
गेंद बीच-बीच में हरकत कर रही थी - स्टुअर्ट ब्रॉड
चौथे दिन के खेल के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं आज एक और विकेट लेना चाहता था। गेंद काफी अच्छी तरह से मूव कर रही थी लेकिन वो विकेट काफी शानदार था। ऐसा लगता था कि गेंद हरकत नहीं कर रही है और आप इस पर आक्रामक शॉट्स लगा सकते हैं। इसके बाद कोई-कोई गेंद अचानक मूव करने लगती थी। अगर क्राउड आपका साथ दे और शोर मचाए तो फिर लगने लगता है कि हां गेंद कुछ हरकत कर रही है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी स्टुअर्ट ब्रॉड के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैच इंग्लैंड के हाथ से फिसल रहा था लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी से इसमें एक रोमांच पैदा कर दिया है।