एशेज सीरीज (Ashes Series) में होबार्ट टेस्ट मैच में तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 146 रनों से हार गई। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया की टीम से 271 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम 124 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज कर ली।
तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 37 रन से आगे खेलते हुए की। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी एक के बाद एक विकेट गंवाए। उनका कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया। एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 49 रन की पारी खेलने में सफल रहे। इस तरह कंगारू टीम दूसरी पारी में 155 रन बनाकर आउट हो गई। मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए 6 विकेट हासिल किये। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट हासिल किये। इस तरह इंग्लैंड की टीम को 271 रनों का लक्ष्य मिला।
जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी एक सेशन में ही समाप्त हो गई। इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। रोरी बर्न्स और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ते हुए जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन बर्न्स के 26 रन बनाकर आउट होते ही पासा पलट गया। उनके बाद क्रॉली भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे और टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतने के साथ सीरीज भी 4-0 से जीत ली।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 303/10, 155/10
इंग्लैंड: 188/10, 124/10