काफी इन्तजार के बाद अब एशेज सीरीज (Ashes Series) एक बार फिर से शुरू होने की कगार पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 8 दिसम्बर से शुरू होगा। एशेज का इन्तजार किसी वर्ल्ड कप की तरह किया जाता है। वर्ल्ड के हर कोने में एशेज सीरीज को देखा और पसंद किया जाता है। टी20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वनडे विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड ने एशेज के पहले टेस्ट में बहुत कुछ दांव पर लगा दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिए उसे सीरीज की जोरदार शुरुआत करनी होगी। हालाँकि इंग्लैंड के पास जो रूट और बेन स्टोक्स जैसी विश्व स्तरीय प्रतिभाओं से भरी एक साधन संपन्न टीम है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी का संकट अभी भी प्रचलित है, गाबा में पैट कमिंस के नेतृत्व वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ उनके सामने एक कठिन काम है। हालांकि रूट की बल्लेबाजी पिछले कुछ समय में काफी बेहतरीन रही है और वे इस बार भी इंग्लिश टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। कमिंस के लिए बतौर कप्तान एशेज सीरीज में उतरना कतई आसान कार्य नहीं कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन।
England
जो रुट (कप्तान), जोस बटलर (उप-कप्तान), डेविड मलान, रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, ओली पोप, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।
पिच और मौसम की जानकारी
गाबा की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही नहीं कहा जा सकता है। पिच में शुरुआती नमी का फायदा गेंदबाज उठा सकते हैं। बाद में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि इसमें उछाल बना रहेगा, जिससे तेज गेंदबाज भी हैरान करते दिखेंगे। मौसम की बात की जाए, तो बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है।
AUS vs ENG Ashes के पहले टेस्ट का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। सोनी लिव एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां देख पाएंगे।