Ashes Series 2021-22 के पूरे कार्यक्रम पर एक नज़र

एशेज सीरीज में एक डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा
एशेज सीरीज में एक डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा

कोरोना वायरस के कारण सख्त नियमों और बायो बबल की शिकायतों के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा एशेज सीरीज (Ashes Series) में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने में मुश्किल होने का हवाला दिया गया था। इन सबके बीच अब सीरीज का कार्यक्रम सामने आ गया है। इसका मतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत से मामले का हल निकाल लिया गया होगा।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बबल में होने वाली परेशानियों की बात कही थी। यह भी मांग की गई थी कि क्वारंटीन नियमों में थोड़ी ढील दी जाए। ऐसे में खबरें ये भी आई थी कि कुछ बड़े खिलाड़ी एशेज सीरीज छोड़ सकते हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरी कोशिश करते हुए ईसीबी के साथ बातचीत जारी रखी। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसम्बर से गाबा में शुरू होगा। अंतिम मैच 14 जनवरी से पर्थ में खेला जाएगा।

Ashes 2021-22 Schedule

पहला टेस्ट मैच, 8-12 दिसम्बर, 2021 (गाबा)

दूसरा टेस्ट मैच, 16-10 दिसम्बर, 2021 (एडिलेड डे-नाईट)

तीसरा टेस्ट मैच, 26-30 दिस्मबर, 2021 (मेलबर्न)

चौथा टेस्ट मैच, 5-9 जनवरी, 2022 (सिडनी)

पांचवां टेस्ट मैच, 14-18 जनवरी, 2022 (पर्थ)

एशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम खासी उत्साहित नजर आ रही है। हालांकि इंग्लैंड की टीम के लिए भी हमेशा एशेज में खेलकर जीतना एक प्राथमिकता के तौर पर देखा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बबल से सम्बंधित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए ईसीबी को एक प्लान भेजा था। हालांकि इसमें क्या था इसकी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन मुख्य मसला बायो बबल और क्वारंटीन नियम को लेकर ही था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे सुलझाने के लिए ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जरूरी कदम उठाए हैं।

एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Quick Links