एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिग्गज बल्लेबाज हुआ इंजरी का शिकार

Australia Nets Session
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ

एशेज सीरीज (Ashes Series) के आगाज से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को चोट लग गई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी अंगुलियों में चोट लग गई। नेट्स में स्मिथ बैटिंग कर रहे थे और तभी गेंद उनकी अंगुलियों पर लग गई और इसके बाद उन्हें प्रैक्टिस बंद करना पड़ा। स्मिथ काफी दर्द में देखे गए और फिजियो ने उनका इलाज किया।

स्टीव स्मिथ इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया था। कंगारू टीम को टाइटल जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। पिछली बार जब वो इंग्लैंड में आए थे तब उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। स्मिथ ने पांच मैचों की सीरीज के दौरान 774 रन बनाए थे। ऐसे में अगर वो इंजरी की वजह से एशेज सीरीज के पहले मैच से बाहर होते हैं तो फिर ये ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

स्टीव स्मिथ को लेकर नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को दी थी चेतावनी

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लिश टीम को स्टीव स्मिथ से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि स्मिथ के गेम में कोई वीकनेस नहीं है। उन्होंने जिस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाया, उससे ये दर्शा दिया है कि क्यों उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में 60 का है। नासिर हुसैन का मानना है कि स्मिथ इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के लिए बुरी खबर ये है कि स्टीव स्मिथ की कोई बड़ी कमजोरी नहीं है।

आपको बता दें कि एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now