ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) और इंग्लैंड (England Cricket team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे 26 दिसंबर से शुरू होगा। एमसीजी के पिच क्यूरेटर मैथ्यू पेज (Matthew Page) ने बताया कि तीसरे टेस्ट की पिच से किसे सबसे ज्यादा मदद मिलेगी।
पेज ने बताया कि उनकी टीम ने पिच पर बहुत घास छोड़ी है, जिससे तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा। स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में पेज ने कहा, 'पिछले चार सालों में हम बहुत आगे आ चुके हैं। हमारा ध्यान पिचों के गुण को सुधारने पर रहा। हमने पिच पर काफी घास छोड़ी है। पिच पर घास बहुत है तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय है।'
यह देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी क्योंकि पहले दो मुकाबलों में वह स्थिति को समझने में नाकाम रही थी।
इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 9 विकेट से शिकस्त मिली थी और फिर दूसरे टेस्ट में उसे 275 रन के विशाल अंतर से मात मिली। मेहमान टीम ने गाबा में स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका नहीं दिया था जबकि परिस्थितियां उन्हें रास आने वाली थी।
इसके बाद दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जैक लीच को नहीं खिलाया, जिन्हें पिच से मदद मिलने की उम्मद थी।
स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं: पेज
पेज को नहीं लगता कि तीसरे टेस्ट में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएगें। उन्होंने कहा, 'हम शुरूआत में तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहेंगे। स्पिनर्स को हल्की मदद मिलेगी, लेकिन यह ज्यादा नहीं होगी। मुझे नहीं लगता कि स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जो भी टीम होगी, वो 20 विकेट लेने का विचार करेगी। मैं उनके खेमे में नहीं हूं तो यह कहना बहुत मुश्किल है कि वो किसे चुने।'
मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख कार्यकारी स्टुअर्ट फॉक्स को उम्मीद है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में 70 हजार दर्शकों की उपस्थिति देखने को मिल सकती है, जो कि कोविड-19 महामारी के बाद दर्शकों द्वारा मैदान में देखे जाने वाला सबसे बड़ा इवेंट बनेगा। फॉक्स ने कहा, 'अब तक सेल्स को देखते हुए हमें 70 हजार के आने की उम्मीद है। नंबर्स दिखाते हैं कि लोग आना चाहते हैं और अगर 70 हजार दर्शक आए तो इस माहौल में यह शानदार नतीजा होगा।'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है।