नाथन लियोन टेस्‍ट क्रिकेट में रिस्‍ट स्पिनर के साथ गेंदबाजी करने को उत्‍साहित

नाथन लियोन को मिचेल स्‍वेपसन से सफल होने की काफी उम्‍मीदें हैं
नाथन लियोन को मिचेल स्‍वेपसन से सफल होने की काफी उम्‍मीदें हैं

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का ध्‍यान टेस्‍ट क्रिकेट में लेग स्पिनर मिचेल स्‍पेवसन (Mitchell Swepson) के साथ साझेदारी करने पर है। लियोन ने उप-महाद्वीप में स्‍वेपसन के सफल होने की कामना की और 5 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्‍ट में उनके टेस्‍ट डेब्‍यू की उम्‍मीदों को नकारा नहीं है।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया इस समय सिडनी के विकेट पर ध्‍यान दे रहा है, जहां पहले स्पिनर्स को फायदा मिल चुका है। ऐसे में वह स्‍वेपसन को डेब्‍यू का मौका दे सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। मेजबान टीम लियोन के उत्‍तराधिकारी को बढ़ाने पर भी ध्‍यान दे रहा है।

अनप्‍लेबल पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए लियोन ने कहा कि स्‍वेपसन टेस्‍ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं। दिग्‍गज ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मुझे पता है कि स्‍वेपसन तैयार हैं। सिडनी में दो स्पिनर्स को ख‍िलाने के बारे में हमारी काफी बातचीत हुई है, लेकिन जब हम उप-महाद्वीप जाएं तो अपने रिश्‍ते के निर्माण की जरूरत भी है।'

लियोन ने आगे कहा, 'हमारे पास कई चीजें आना है। हम अपनी दोस्‍ती बढ़ा रहे हैं। हमारी दोस्‍ती काफी अच्‍छी है। मेरे पास स्‍वेपसन के लिए काफी समय है। मुझे इसमें जरा भी शक नहीं कि जब स्‍वेपसन को मौका मिलेगा तो वो अच्‍छी गेंदबाजी करेगा।'

मिचेल स्‍वेपसन ने सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया है। उनका फर्स्‍ट क्‍लास रिकॉर्ड अच्‍छा रहा, जहां 49 मैचों में 33.76 की औसत से 153 विकेट लिए।

भारत में हम टेस्‍ट मैच जीत सकते हैं: नाथन लियोन

लियोन का मानना है कि हवा में उनकी गति के कारण स्‍वेपसन भारतीय परिस्थितियों में प्रभाव बनाएंगे।

लियोन ने कहा, 'भारत में कुछ टेस्‍ट मैचों में कई टीमों ने सफलता हासिल की है। दो फिंगर स्पिनर्स के साथ उप-महाद्वीप में टीमों ने सफलता हासिल की। मेरे विचार में फिंगर स्पिनर को बॉल पर ज्‍यादा गति मिलती है, जिसकी वजह से वो सफल होते हैं। मगर स्‍वेपसन को रिस्‍ट स्पिनर होने का ज्‍यादा फायदा मिलेगा। मेरे ख्‍याल से उनका सामना करना बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल होगा। मेरे ख्‍याल से मैं और स्‍वेपसन मिलकर भारत में टेस्‍ट मैच जीतने की ज्‍यादा संभावना जगा सकते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया को इस साल उप-महाद्वीप दौरे पर जाना है और भारत में उसे चार टेस्‍ट खेलना है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications