"आप कप्‍तानी क्‍यों कर रहे हैं?", जो रूट के बयान पर रिकी पोंटिंग ने निकाली भड़ास

रिकी पोंटिंग ने जो रूट की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए हैं
रिकी पोंटिंग ने जो रूट की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए हैं

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जो रूट (Joe Root) की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए हैं। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में शर्मनाक शिकस्‍त के बाद जो रूट ने अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया कि वह सही लेंथ पर गेंदबाजी करने में सफल नहीं हुए। पोंटिंग के मुताबिक लीडर के रूप में यह रूट की जिम्‍मेदारी है कि गेंदबाज टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करे।

पिंक बॉल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की हार के बाद रूट ने कहा था कि गेंदबाजों को फुल लेंथ पर गेंद करने की जरूरत थी, जो विशेषकर पहली पारी में उन्‍होंने निरंतर नहीं किया।

रूट के बयान पर हैरानी जताते हुए पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'जब मैंने यह बात सुनी तो अपनी कुर्सी से गिरने वाला था।' रूट की कमजोर नेतृत्‍व शैली पर भड़ास निकालते हुए पोंटिंग ने कहा, 'गेंदबाजों में बदलाव करने की जिम्‍मेदारी किसकी है? आप फिर कप्‍तानी ही क्‍यों कर रहे हो? अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रोत्‍साहित नहीं कर सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करें तो फिर मैदान में कर क्‍या रहे हो?'

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने आगे कहा, 'जो रूट आकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप कप्‍तान हो, तो आपमें इतनी क्षमता होनी चाहिए कि उन्‍हें बता सको कि आप किस लेंथ पर गेंदबाजी कराना चाहते हो। अगर वो आपकी बात नहीं माने तो आप उन्‍हें आक्रमण से हटा दो, यह साधारण है। किसी और को मौका दो, जो आपके लिए यह काम कर सके। या फिर मैदान के अंदर आपकी बहुत मजबूत बातचीत होनी चाहिए कि आप बता सको आखिर क्‍या चाहते हो। कप्‍तानी इसी बारे में होती है।'

पोंटिंग ने कहा कि भले ही इस जोड़ी ने सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लिए हो, लेकिन रूट को जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड को यही बात बताने की जरूरत थी।

पोंटिंग ने कहा, 'भले ही इस जोड़ी ने 1150 से ज्‍यादा विकेट आपस में बांटे हों, मैं चाहता हूं कि आप यहां अलग तरह से गेंदबाजी करें। मुझे जरूरत है कि आप चार साल पहले जैसी गेंदबाजी कर रहे थे, उससे अलग करें और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो फिर मैं किसी और को गेंद दूं। यह बातचीत होनी चाहिए थी। अगर ऐसी बातचीत होती तो शायद नतीजा कुछ और होता।'

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी 473/9 के स्‍कोर पर घोषित की थी और टेस्‍ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 61 ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

जब रूट मैदान पर नहीं थे, तब गेंदबाजों ने फुल लेंथ गेंदबाजी की थी: पोंटिंग

पोंटिंग ने आगे ध्‍यान दिलाया कि इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने एक समय फुल लेंथ गेंदबाजी की थी जब जो रूट चोट के कारण मैदान से बाहर थे।

पोंटिंग ने कहा, 'मेरे लिए मजेदार बात यह रही कि जब रूट मैदान पर नहीं थे, तभी इंग्लिश गेंदबाजों ने फुल लेंथ की गेंदबाजी की थी। चौथे दिन की शुरूआत में बेन स्‍टोक्‍स ने कप्‍तानी संभाली थी और उसी समय गेंदबाजों को फुल लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now