"समझ नहीं आया कि इंग्‍लैंड ने इन दो खिलाड़‍ियों को क्‍यों नहीं खिलाया", रिकी पोंटिंग हुए हैरान

रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने पर हैरानी जताई
रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने पर हैरानी जताई

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि उन्‍हें समझ नहीं आया कि इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) और स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) दोनों को बाहर क्‍यों रखा।

ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्रिस्‍बेन में खेले गए पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 9 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच अब एडिलेड में गुरुवार से दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।

रिकी पोंटिंग के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया के लिए स्थिति बेहतर होती जा रही है। ब्रिस्‍बेन की स्थिति बहुत हद तक इंग्‍लैंड जैसी थी। वहां ज्‍यादा गति और उछाल था, लेकिन जहां तक उनकी गेंदबाजी की बात है, तो उन्‍हें पूरी सीरीज में कहीं और इतना मूवमेंट नहीं मिल सकता है।'

पोंटिंग ने आगे कहा, 'हमने देखा कि पिछली बार एडिलेड में उन्‍होंने लाइट्स के नीचे शानदार गेंदबाजी की थी। तब हर चीज सही जा रही थी। ऑस्‍ट्रेलिया को एक सत्र के लिए बल्‍लेबाजी करनी पड़ी। लाइट्स चालू थी, नई गेंद, स्‍पष्‍ट रात। हमने एडिलेड में कई अन्‍य बार देखा भी जब पिंक बॉल ने कुछ नहीं किया, चाहे नई गेंद हो या पुरानी। अगर वो एडिलेड में नहीं जीतेंगे तो उनकी हालत 2006-07 वाली हो जाएगी।'

ब्रॉड और एंडरसन के बारे में बात करते हुए पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा कि क्‍यों उन दोनों को बाहर रखा गया। क्‍या वो दोनों तैयार नहीं थे या फिर एडिलेड की तैयारी में जुटे थे। मैं अब भी इसे समझ नहीं पा रहा हूं। अगर स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जेम्‍स एंडरसन ऑस्‍ट्रेलिया में क्रिस वोक्‍स से बेहतर गेंदबाज नहीं है तो मैं यहां नहीं हूं। दोनों में से एक को खेलना चाहिए था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ऐसा हो सकता है कि एडिलेड में ब्रॉड या एंडरसन में से कोई एक खेले। यह काफी निर्भर करेगा कि कैसे स्‍टोक्‍स खुद को तैयार रखते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया की शानदार जीत

नाथन लियोन और पैट कमिंस ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इंग्‍लैंड की टीम दूसरी पारी में 297 रन पर ऑलआउट हुई और ऑस्‍ट्रेलिया को 20 रन का आसान लक्ष्‍य दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने केवल 1 विकेट खोकर 5.1 ओवर में 20 रन का लक्ष्‍य हासिल करते हुए मैच जीता। इंग्‍लैंड की टीम को फिर 9 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now