दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। केएल राहुल ने खेल के तीसरे दिन जिस तरह की फील्ड सेटिंग की उससे पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा खुश नहीं हैं और उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। आशीष नेहरा के मुताबिक केएल राहुल ने काफी डिफेंसिव कप्तानी की।
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का टार्गेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है और इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में हैं। देखने वाली बात होगी कि चौथे दिन भारतीय गेंदबाज उन्हें चुनौती दे पाते हैं या नहीं।
केएल राहुल को बल्लेबाजों पर अटैक करना चाहिए था - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा के मुताबिक केएल राहुल को बाउंड्री पर ज्यादा फील्डर नहीं लगाने चाहिए थे, बल्कि बल्लेबाज के नजदीक फील्ड सेट करके उनके ऊपर दबाव बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने क्रिकबज्ज से बातचीत में कहा,
रेसी वेन डर डुसेन बल्लेबाजी के लिए आए ही थे और उनके लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं। ऐसा नहीं है कि बल्लेबाजों ने काफी रन बना दिए थे और इसी वजह से केएल राहुल ने उनके लिए डीप प्वॉइंट पर फील्डर लगाया। उन्हें अपनी इस फील्ड के बारे में सोचना होगा। नए बल्लेबाज के सामने आपको अटैक करना ही चाहिए। अश्विन ने भी रेसी वैन डर डुसेन को परेशानी में डाला था लेकिन केएल राहुल ने उनके लिए भी नजदीक फील्डर्स को नहीं लगाया।