Ashish Nehra on Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर का यह फैसला सही है या नहीं। आशीष नेहरा के मुताबिक गौतम गंभीर की सोच अलग है और इसी वजह से उन्होंने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला किया। आशीष नेहरा ने कहा कि अलग-अलग कोच की सोच अलग-अलग होती है।
दरअसल श्रीलंका टूर के लिए जब भारत की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो फिर हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उप कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान ना बनाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई और इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई।
गौतम गंभीर की सोच अलग है - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या के साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने मिलकर टीम को चैंपियन भी बनाया था। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान जब आशीष नेहरा से हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मुझे इस फैसले पर कोई भी हैरानी नहीं हुई। क्रिकेट में ये सब चीजें होती रहती हैं। हार्दिक पांड्या थोड़ा हैरान जरुर हुए होंगे कि वो टी20 वर्ल्ड कप में उप कप्तान थे और उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। लेकिन टीम में नए कोच आए हैं और नई सोच आई है। हर एक कोच और कप्तान की सोच अलग होती है। इस समय गौतम गंभीर की सोच सूर्यकुमार यादव की तरफ है। हार्दिक पांड्या बेहतरीन क्रिकेटर हैं लेकिन कोच की सोच अलग है।
आपको बता दें कि हेड कोच के तौर पर जब गौतम गंभीर ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उस दौरान चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजित अगरकर ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को इश्यू बताया था। उन्होंने कहा था,
सूर्यकुमार यादव को इसलिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया, क्योंकि वो इसके हकदार हैं। वो टी20 के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं जो सभी मैचों में खेल सके। हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती है।