आशीष नेहरा ने क्यों नहीं दिखाई टीम इंडिया का कोच बनने में दिलचस्पी? सामने आई बड़ी वजह

आशीष नेहरा का नाम भी टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में था (Photo Credit: X/@gujarat_titans, Getty Images)
आशीष नेहरा का नाम भी टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में था (Photo Credit: X/@gujarat_titans, Getty Images)

Ashish Nehra opens up on reluctance to coach Team India: भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान हो चुका है और यह जिम्मेदारी गौतम गंभीर संभाल रहे हैं। जब उनकी नियुक्ति नहीं हुई थी तो रेस में कई दिग्गज शामिल थे, जिसमें से एक नाम आशीष नेहरा का भी था। नेहरा ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ कोच के रूप में काफी सफलता हासिल की। इसी वजह से कई जानकार उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाने की सिफारिश कर रहे थे। हालांकि, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर पर भरोसा दिखाया और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ के विकल्प के रूप में चुना। हालांकि, अब नेहरा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी भारतीय टीम का हेड कोच बनने के इच्छुक नहीं थे।

परिवार की वजह से भारतीय टीम को कोचिंग नहीं देना चाहते आशीष नेहरा

बीसीसीआई ने भले ही आशीष नेहरा को ना चुना हो लेकिन अब उन्होंने खुद खुलासा किया कि वह टीम इंडिया की कोचिंग करने के इच्छुक नहीं थे। इसके पीछे उन्होंने अपने परिवार को वजह बताया। स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में नेहरा ने कहा,

"मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा। मेरे बच्चे अभी छोटे हैं। गौतम गंभीर के भी छोटे बच्चे हैं, लेकिन सभी के अलग-अलग विचार हैं। यही वजह है कि मैं जहां हूं वहां खुश हूं। मैं नौ महीने तक यात्रा करने के मूड में नहीं हूं।"

बता दें कि टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है। इसी वजह से हेड कोच का कार्यकाल भी आसान नहीं होता और उसे टीम के साथ अलग-अलग जगह जाना पड़ता है। इसी वजह से परिवार के साथ समय बिताने का उतना मौका नहीं मिल पाता है। शायद यही वजह है कि आशीष नेहरा अभी सिर्फ आईपीएल तक ही अपनी कोचिंग को सीमित रखना चाहते हैं।

गौरतलब है कि आशीष नेहरा ने आईपीएल 2022 से लीग का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था और फिर अगले सीजन भी फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, आईपीएल 2024 में हार्दिक के बिना गुजरात की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। वहीं, अब रिपोर्ट्स हैं कि नेहरा अगले सीजन से पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications