Gautam Gambhir Team India new head coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही भारतीय टीम के नए हेड कोच की चर्चा तेज हो गई थी, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। सभी को इंतजार था कि टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कब होगा और अब इसकी घोषणा हो चुकी है। पूर्व भारतीय ओपनर और आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है और इसकी घोषणा खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की है। गंभीर के हेड कोच बनने की चर्चा काफी समय से थी और और अब उनके नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है।
जय शाह ने की गौतम गंभीर के हेड कोच बनाए जाने की घोषणा
गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर नियुक्ति की घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर की। उन्होंने अपने X अकाउंट से ट्वीट में लिखा,
"मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है, और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। टीम इंडिया के लिए उनकी स्पष्ट दृष्टि, उनके विशाल अनुभव के साथ, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से स्थान देती है। बीसीसीआई इस नई यात्रा के लिए उनका पूरी तरह से समर्थन करता है।"
बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। हालांकि, यह सिलसिला इस साल टूटा और टीम इंडिया ने द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ विदाई दी।
श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर को मिलेगी कोचिंग की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं। वहीं, इसके बाद टीम को श्रीलंका का दौरा करना है और इसी से गौतम गंभीर का आगमन होगा। इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है।