Gautam Gambhir Big Demand on Team India Support Staff : पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाले हैं। राहुल द्रविड़ के बाद कोच के तौर पर उनकी नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर को फ्री हैंड दे दिया गया है कि वो जिसे चाहें उसे सपोर्ट स्टाफ में शामिल कर सकते हैं। इसी बीच बड़ी खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि गौतम गंभीर केकेआर के एक खास सदस्य को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
गौतम गंभीर अभी तक आईपीएल में केकेआर के मेंटर थे। उनकी मेंटरशिप में ही कोलकाता ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। हालांकि अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनने वाले हैं। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद पर उनकी नियुक्ति होने वाली है। इसके बाद बाकी सपोर्ट स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी। बैटिंग और बॉलिंग कोच की नियुक्ति भी भारतीय टीम में होगी।
अभिषेक नायर को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करना चाहते हैं गौतम गंभीर - रिपोर्ट
इसी बीच बड़ी खबर यह है कि गौतम गंभीर केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल रहे अभिषेक नायर को टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर चाहते हैं कि अभिषेक नायर भी भारतीय सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनें। केकेआर को आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में अभिषेक नायर का बहुत बड़ा रोल रहा था और गौतम गंभीर के साथ उनका तालमेल भी काफी शानदार है। शायद यही वजह है कि गौतम गंभीर अपने साथ अभिषेक नायर को भी इंडियन टीम में लेकर जाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि अभिषेक नायर के पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। वो पिछले कई सीजन से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और उनके लिए बेहतरीन काम किया है। कई युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को संवारने का श्रेय अभिषेक नायर को ही दिया जाता है। आईपीएल 2024 में धुआंधार पारी खेलने के बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने अभिषेक नायर की काफी तारीफ की थी।
आपको बता दें कि खबरें ये भी आ रही हैं कि गौतम गंभीर के जाने के बाद केकेआर ने मेंटर पोस्ट के लिए राहुल द्रविड़ को अप्रोच किया है।