युवराज सिंह का IPL 2025 में दिखेगा जलवा! चैंपियन टीम का बन सकते हैं हिस्सा; बड़ा अपडेट आया सामने

युवराज सिंह कोचिंग स्टाफ में नजर आ सकते हैं (Photo Courtesy: Instagram/yuvisofficial, iplt20.com)
युवराज सिंह कोचिंग स्टाफ में नजर आ सकते हैं (Photo Courtesy: Instagram/yuvisofficial, iplt20.com)

Yuvraj Singh in Consideration to join coaching staff of Gujarat Titans: आईपीएल 2025 को लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। हर दिन कुछ नई रिपोर्ट्स आ रही हैं और इसी वजह से फैंस उत्साहित हैं कि इस बार के मेगा ऑक्शन और सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा। अभी तक कई बड़े खिलाड़ियों के अपनी पुरानी टीम से नाता तोड़ने और कुछ के कप्तान बदलने की चर्चा हो रही है। इस बीच गुजरात टाइटंस को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी भारतीय दिग्गज युवराज सिंह को अपने साथ जोड़ने को देख रही है, क्योंकि कोचिंग स्टाफ में शामिल आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी टीम से नाता तोड़ सकते हैं।

युवराज सिंह को मिलेगा आईपीएल में दोबारा मौका

टीम इंडिया के सफलतम खिलाड़ियों में से एक रह चुके युवराज सिंह ने अपने करियर के दौरान आईपीएल में कई सीजन जलवा दिखाया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ की थी और अंत पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ किया। उनके पास व्हाइट बॉल क्रिकेट के अपार अनुभव है और उनके आने से गुजरात टाइटंस को आशीष नेहरा की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी।

गुजरात टाइटंस में IPL 2025 के लिए हो सकते हैं बड़े बदलाव

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस में काफी फेरबदल की उम्मीद है। हाल ही में पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को अपना सीमित ओवरों का हेड कोच बनाया है। इसी वजह से कर्स्टन भी मेंटर के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ नहीं होंगे। वहीं, अब हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी भी टीम का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में जीटी को काफी हद तक नया कोचिंग स्टाफ ही लाना पड़ेगा, जो कि आसान काम नहीं होगा।

बता दें कि 2022 के सीजन से आईपीएल का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस को कुछ समय से बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा है। आईपीएल के 17वें सीजन से पहले नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया और अब वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। इसी वजह से डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात की टीम को शुभमन गिल पर दांव लगाना पड़ा लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और प्लेऑफ से पहले ही सफर समाप्त हो गया था। ऐसे में अब अगले सीजन से पहले कुछ बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now