पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आईपीएल (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पृथ्वी शॉ ने अपनी तकनीकी खामियों को सुधारने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है लेकिन पिछले साल जब वो अच्छी फॉर्म में नहीं थे तब उन्हें ज्यादा समय तक मौका मिलना चाहिए था।
पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में खेला था। इस दौरान उनकी तकनीक पर काफी सवाल उठे थे। फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन IPL की वजह से लाइमलाइट में आ गया"
आशीष नेहरा के मुताबिक पृथ्वी शॉ को लेकर ये थोड़ा कड़ा फैसला किया गया था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
जहां तक तकनीक का सवाल है तो किसी भी प्लेयर को एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। एडिलेड टेस्ट मैच में भी वो जब खेल रहे थे तो उनके पास 30-40 टेस्ट मैचों का अनुभव नहीं था। हम एक यंग प्लेयर की बात कर रहे हैं। एक मैच के आधार पर उन्हें ड्रॉप करना सही नहीं था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ ने प्रवीण आमरे के नेतृत्व में अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। इसका ही नतीजा था कि आईपीएल के दौरान वो काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखे और जबरदस्त बल्लेबाजी की। उससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया
आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने 8 ही मैचों में 300 से ज्यादा रन बना दिए। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने कई मुकाबलों में तो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इस सीजन उन्होंने एक ही ओवर में छह चौके लगाने का भी कारनामा किया।
ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"