3 Batters with most sixes in innings WPL: WPL के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है और पहला मैच गुजरात जायंट्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में गुजरात जायंट्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने छक्कों की बारिश करते हुए फैंस का मनोरंजन किया। गार्डनर ने जबरदस्त पारी खेली और लग रहा था कि एक समय वह लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना देंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि पारी के आखिरी ओवर में वह बड़ा हिट लगाने में नाकाम रहीं।
इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने WPL के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। आइए देखते हैं किस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। बता दें कि इस आर्टिकल में हमने उन बल्लेबाजों को चुना है, जिन्होंने अपनी छक्कों वाली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. शेफाली वर्मा
महिला प्रीमियर लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा हैं। शेफाली को उनके तूफानी अंदाज के लिए जाना जाता है और ऐसी ही एक पारी उन्होंने साल 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेली थी। शेफाली ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
2. ऐश्ली गार्डनर
डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने तबाही मचाने का काम किया। इस धाकड़ खिलाड़ी के आगे RCB के गेंदबाज बेबस नजर आए और उन्होंने नाबाद रहते हुए एक तूफानी पारी खेली। गार्डनर ने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 79 रन जड़ दिए। उनकी पारी में सिर्फ 3 चौके आए लेकिन छक्के 8 लगाए।
1. सोफी डिवाइन
WPL 2023 में RCB की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड की दिग्गज सोफी डिवाइन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ छक्कों की बारिश कर दी थी। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रही थीं क्योंकि अपना शतक सिर्फ 1 रन से पूरा करने से चूक गई थीं। उन्होंने 36 गेंदों में 99 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे।