GGTW vs RCBW First Inning Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का बिगुल बज गया है। WPL 2025 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐश्ली गार्डनर की टीम ने पहले खेलते हुए बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान गार्डनर का रहा, जिन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए।
ऐश्ली गार्डनर ने RCB के गेंदबाजों को जमकर धोया
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट सिर्फ 6 रन बनाकर चली बनीं। रेणुका सिंह ने उन्हें बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दयालन हेमलता का बल्ला भी शांत रहा, वो सिर्फ 4 रन बना सकीं। लेकिन दो विकेट गिरने के बाद बेथ मूनी और ऐश्ली गार्डनर ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी निभाई। मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। मूनी के आउट होने के बाद अब गार्डनर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए।
गार्डनर ने 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान डियांड्रा डॉटिन ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। उन्होंने 13 गेंदों पर 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया। सिमरन शेख ने 11 और हरलीन देयोल 9 पर नाबाद रहीं। इस तरह गुजरात की टीम पूरे ओवर की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 201 रन बनाने में कामयाब रही। आरसीबी की तरफ से रेणुका सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले।
गुजरात जायंट्स ने दूसरी बार बनाया 200 प्लस स्कोर
WPL के इतिहास में ये दूसरी बार है, जब गुजरात जायंट्स ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाया है। इससे पहले गुजरात ने WPL के पहले सीजन में आरसीबी के विरुद्ध हुए मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। उस मैच को गुजरात ने 11 रनों से जीता था।